मारपीट मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित
01:36 PM Jun 18, 2023 IST
रोहतक, 17 जून (निस)
Advertisement
जींद रोड के समीप एक होटल मालिक से मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने गोकर्ण पुलिस चौकी में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि देर रात होटल में घुसकर मालिक से मारपीट की और जबरन पैसे भी छीने। उन्होंने होटल मालिक से हर महीने मंथली देने को भी कहा, मामले को लेकर एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार देर रात गोकर्ण पुलिस चौकी में तैनात पांच पुलिसकर्मी एक होटल में पहुंचे और होटल में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, इसी दौरान जब होटल मालिक मौके पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की।
Advertisement
Advertisement