ऑस्ट्रेलिया हादसे में भारतीय मूल के 5 लोगों की मौत
मेलबर्न, 8 नवंबर (एजेंसी)
ऑस्ट्रेलिया में एक पब के बाहरी हिस्से में बनाए गए भोजन करने के स्थान पर एसयूवी कार के घुसने से 2 बच्चों सहित भारतीय मूल के 2 परिवारों के 5 सदस्यों की मौत हो गई। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने खबर दी है कि रविवार रात को फुटपाथ पर बीएमडब्ल्यू कार चढ़ गई और उसने रॉयल डेलेसफोर्ड होटल के सामने के लॉन में खाना खा रहे लोगों को कुचल दिया, जिससे विवेक भाटिया (38), उनके बेटे विहान (11), प्रतिभा शर्मा (44), उनकी बेटी अवनी (9) और साथी जतिन चुघ (30) की मौत हो गई। खबर के मुताबिक, शर्मा और उनका परिवार, दूसरे पारिवारिक मित्रों भाटिया और उनके बेटे विहान के साथ छुट्टी मनाने आया था। घटना में भाटिया की 36 वर्षीय पत्नी रुचि और उनका छह वर्षीय बेटे अबीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। बीएमडब्ल्यू एसयूवी के चालक से पुलिस ने अस्पताल में पूछताछ की है। फिलहाल, माउंट मैसेडोन के 66 वर्षीय चालक के नाम को उजागर नहीं किया गया है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है और न ही उसपर कोई आरोप लगाया गया है। इस बीच शर्मा के पिता विकास ने कहा कि प्रतिभा ने अपनी मौत से दो घंटे पहले अपनी मां उर्मिला से बात की थी।