For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्राईसिटी कोराेना के 5 नये मरीज

12:45 PM Aug 17, 2021 IST
ट्राईसिटी कोराेना के 5 नये मरीज
Advertisement

चंडीगढ़/पंचकूला, 16 अगस्त (नस)

Advertisement

ट्राईसिटी में सोमवार को कोराेना के 5 नये मरीज मिले। उधर चंडीगढ़ में सोमवार को कोरोना के 2 मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। वहीं आइसोलेशन से 3 मरीजों को स्वस्थ पाकर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। इस समय शहर में 43 एक्टिव केस हैं। विभाग द्वारा शहर में मोबाइल सैंपलों के अलावा आरटीपीसीआर समेत रेपिड एंटीजन जांच में 1628 सैंपलों की जांच की गई। वहीं यूटी हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा अब तक 997344 लोगों को वैक्सीन की एक या दो डोज दी जा चुकी है। इनमें 97.84 हेल्थ वर्करों और 198.07 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है। डिपार्टमेंट की टीमों द्वारा आज के दिन 11331 लोगों को डोज दी गई।वहीं पंचकूला में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई सैंपलों की जांच में 2 रोगियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। डाक्टरों की अलग-अलग टीमों ने 296 आरटीपीसीआर रेपिड एंटिजन के जरिए सैंपलों की जांच की। फिलहाल अस्पतालों में 13 कोविड एक्टिव रोगी उपचाराधीन हैं।

मोहाली में आया 1 नया केस, 7 हुए स्वस्थ

Advertisement

मोहाली ( निस ) मोहाली जिले में सोमवार को कोविड -19 का 1 पॉजिटिव केस सामने आया है । जबकि 7 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 68537 पहुंच गया है। जिले में अब तक कुल 68537 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 67425 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 55 मामले एक्टिव है।

अम्बाला में 2 को संक्रमित, 1 डिस्चार्ज

अम्बाला शहर (हप्र) : जिला अम्बाला में बीते 48 घंटे में कोरोना ने 2 लोगों को संक्रमित करने का काम किया। इस दौरान 1 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। आज सामने आया नया मरीज अर्जुन नगर का 69 वर्षीय बुजुर्ग है जिसे उपचार के लिए अम्बाला सिटी के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बीते दिन भी 1 पाजिटिव मरीज सामने आया था और 1 को ही स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब जिले में एक्टिव कोरोना के 7 मरीज उपचाराधीन हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement