ट्राईसिटी में 5 नये केस, एक की मौत
चंडीगढ़/पंचकूला, 23 अगस्त (नस)
ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में कोरोना के सोमवार को 5 नये केस सामने आये हैं वहीं तीनों शहरों में एक मरीज की मौत हो गयी। उधर, चंडीगढ़ में आज कोविड 19 से 2 और लोग संक्रमित पाए गए। ये मामले सेक्टर 46 और धनास से सामने आए। दूसरी तरफ, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल टैस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। बीते 24 घंटों में विभाग द्वारा 1691 लोगों के सैंपल लिए गए। फिलहाल अस्पतालों व आइसोलेशन केन्द्रों में 36 सक्रिय मरीज भर्ती हैं। आइसोलेशन से 7 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
पंचकूला में बुजुर्ग की गयी जान
पंचकूला में कोविड संक्रमण से सेक्टर 11 में रह रहे 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। अब पंचकूला में 10 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोई नया रोगी नहीं, 1 डिस्चार्ज
अम्बाला शहर (हप्र) : जिला अम्बाला में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन इस दौरान उपचाराधीन एक कोरोना एक्टिव मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना के 7 मरीज उपचाराधीन रह गए हैं। आज डिस्चार्ज हुआ 53 वर्षीय पुरुष शास्त्री कालोनी अम्बाला छावनी का रहने वाला था। जिले में रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत है।
3 और पॉजिटिव,11 रोगी हुए स्वस्थ
मोहाली (निस) : जिले में सोमवार को कोविड -19 के 3 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में खरड़ से 1 व ढकोली से दो केस शामिल हैं। बता दें कि जिले में अब 49 मामले एक्टिव हैं।