घरों पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी 5 और गिरफ्तार
बठिंडा, 15 जनवरी (निस)
पुलिस ने बुधवार को गांव दान सिंह वाला में घरों में आग लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आग लगाने वाले पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 9 जनवरी की रात को हुई थी, जब कुछ उपद्रवियों ने जसप्रीत सिंह समेत 7-8 लोगों के घरों में आग लगा दी थी और मारपीट भी की थी। इस मामले में पुलिस ने करीब 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें से पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार आरोपियों में घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी रमिंदर सिंह उर्फ नहिंग उर्फ डेलार भी शामिल है। बुधवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बाकी आरोपियों की पहचान लाभवीर सिंह उर्फ लाभप्रीत सिंह, अजय पाल सिंह उर्फ पिंका और धर्मप्रीत सिंह निवासी गांव कोठा जीवन सिंह वाला के अलावा परमिंदर सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव दान सिंह वाला के रूप में हुई है।