मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लश्कर से ट्रेनिंग प्राप्त 5 लोग बेंगलुरू से गिरफ्तार

07:18 AM Jul 20, 2023 IST

बेंगलुरू, 19 जुलाई (एजेंसी)
केंद्रीय अपराध शाखा ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ट्रेनिंग ले चुके पांच व्यक्तियों को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनके कब्जे से 12 मोबाइल, सात पिस्तौल, 45 कारतूस, वॉकी-टॉकी, कुछ खंजर तथा अन्य सामान सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये और उसके खिलाफ सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों की पहचान सोहेल, उमर, जाहिद, मुदासिर और फैसल के रूप में हुई है। पांचों को एक बड़ी साजिश की योजना बनाते समय शहर के सुल्तानपाल्या इलाके के कनकनगर स्थित एक पूजा स्थल के पास से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गिरफ्तार,ट्रेनिंगप्राप्तबेंगलुरूलश्कर