सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश का सहायक लगवाने के नाम पर 5 लाख ठगे
सोनीपत, 14 नवंबर (हप्र)
गांव मुरथल के एक युवक को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश का सहायक लगवाने के नाम पर 5.02 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित से ठगों ने सोशल मीडिया पर संपर्क किया था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव मुरथल निवासी बंटी ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि पहली अगस्त को फेसबुक पर सुप्रीम कोर्ट में नौकरी संबंधित पोस्ट देखी थी। आरिफ नाम के युवक से उन्होंने बात की तो उसने बताया कि कैंटीन सहायक व न्यायाधीश के सहायक की नौकरी है। उन्होंने आरिफ से न्यायाधीश के सहायक की नौकरी के बारे में जानकारी ली थी। तब उसने कहा था कि इसका कुछ चार्ज लगेगा। उसने पहले 1700 और फिर 2100 रुपये ले खाते में डलवाए। इसके बाद उसने यश नाम के युवक का नंबर दिया और कहा कि नौकरी के बारे में यह जानकारी देगा जिसके बाद उसकी बातचीत होने लगी। फिर यश ने अलग चार्ज के नाम पर रुपये बैंक खातों में डलवाए। फिर उसने कैलाश दहिया नाम के युवक का नंबर उन्हें दिया। उसने जल्द नियुक्त पत्र देने की बात कही। उसने भी उनसे कुछ रुपये खातों में डलवाए। बाद में दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डा पर बुलाकर एक युवक को दो लाख रुपये दिलवाए। बाद में उससे और रुपये मांगे गए। वह उन्हें 5.02 लाख रुपये दे चुके थे। जिस पर शक होने पर और रुपये देने से मना कर दिया। बाद में पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।