मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डेथ सर्टीफिकेट बनाने के नाम पर ठगे 5 लाख

07:36 AM Dec 07, 2024 IST

मोहाली, 6 दिसंबर (हप्र)
डेथ सर्टीफिकेट बनाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगने के आरोप में सोहाना पुलिस ने एक महिला वकील के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला की पहचान गुरदीप कौर निवासी सेक्टर-70 मटौर के रूप में हुई है। गुरदीप कौर मोहाली अदालत में प्रेक्टिस करती है। यह मामला गांव श्यामपुर सोहाना के रहने वाले गुरप्रीत गिर के बयान पर दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके रिश्तेदार राम कुमार का उसकी बहन किरन निवासी गांव जलबेड़ा कुरुक्षेत्र का प्रॉपटी का केस मोहाली अदालत में चल रहा था। इस केस की पैरवी के लिए एडवोकेट गुरदीप कौर कर रही थी। गुरदीप कौर मोहाली अदालत में प्रेक्टिस करती है। उसका पति भी अदालत में काम करता है। उन्होंने वकील गुरदीप कौर को बताया कि उनके फूफा का मौत का सर्टीफिकेट नहीं बना। उसे बनाने में उन्हें परेशानी आ रही है। इस दौरान वकील गुरदीप कौर और उसके पति ने कहा कि उन्हें पैसे खर्च करने पड़ेंगे, काम वह खुद करवा देंगे। उन्होंने भरोसा करके हां कर दी और वकील गुरदीप ने उनके रिश्तेदारों से 4 लाख रुपये ले लिए और 1 लाख रुपये पटवारी को देने के नाम पर ले लिए। इसके अलावा 70 -80 हजार रुपये अलग-अलग काम के लिए उनसे ले लिए। बाद में ना तो सर्टीफिकेट बनाया और पैसे वापस किए। उन्हें धमकी दी गई कि अगर उनसे पैसे मांगे तो झूठे केस में जेल करवा देंगे। उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद उक्त महिला वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement