जर्मनी भेजने का झांसा देकर ठगे 5 लाख रुपए
12:24 PM Aug 22, 2021 IST
चंडीगढ़/पंचकूला, 21 अगस्त (नस)
Advertisement
इमिग्रेशन एक्ट के तहत यूटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांसल, मोहाली निवासी राजेश कुमार, सेक्टर 37 सी निवासी पुष्प महाजन और बावा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी सेक्टर 37 डी में ट्रेवल एजेंट आफिस चला रहे हैं।
इन तीनों ने मोहाली के रहने वाले हमीर सिंह से 535000 रुपए ठग लिए। पुलिस को हमीर सिंह ने बताया कि उसके बेटे पवन कुमार ने जर्मनी जाने के लिए आरोपियों से संपर्क किया था लेकिन उसे न तो विदेश भेजा गया और रुपए भी नहीं लौटाए। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी सेक्टर 37 डी में ट्रेवल एजेंट आफिस चला रहे हैं।
Advertisement
Advertisement