‘इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो' पुरस्कार विजेताओं में 5 भारतीय
वाशिंगटन, 17 अगस्त (एजेंसी)
भारत के पांच युवाओं समेत दुनियाभर के 17 किशोर पर्यावरण कार्यकर्ताओं को 2023 के ‘इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो' पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन्होंने दुनिया की सबसे गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए पहल की है। अमेरिका में स्थित गैर-लाभकारी संगठन 'एक्शन फॉर नेचर' ने जिन युवा पर्यावरण-योद्धाओं को उनके प्रयासों के कारण इस पुरस्कार के लिए चुनाव है, उनमें मेरठ की ईहा दीक्षित, बेंगलुरु की मान्या हर्ष, नयी दिल्ली के निर्वाण सोमानी व मन्नत कौर और मुंबई के कर्णव रस्तोगी शामिल हैं। यह पुरस्कार 8 से 16 वर्ष की आयु के उन बच्चों व किशोरों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों को हल करने की दिशा में कार्य किया है। ‘इंटरनेशनल यंग ईको-हीरो' पुरस्कार के लिए नामों का चयन पर्यावरण विज्ञान, जीव विज्ञान और शिक्षा विशेषज्ञों एक समिति करती है।