मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जर्मनी में अभ्यास करेंगे 5 भारतीय मुक्केबाज

07:45 AM Jun 27, 2024 IST
Advertisement

नई दिल्ली, 26 जनू (एजेंसी)
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को छोड़कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पांच अन्य भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक से पहले जर्मनी में एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। यह अभ्यास शिविर 28 जून से शुरू होगा जिसमें विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) सहित पांच भारतीय मुक्केबाज आयरलैंड, अमेरिका, मंगोलिया, जर्मनी और डेनमार्क की राष्ट्रीय टीमों के साथ जर्मनी के सारब्रुकेन के ओलंपिक केंद्र में अभ्यास करेंगे। इस शिविर में भाग लेने वाले अन्य भारतीय मुक्केबाजों में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव (71 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) शामिल हैं। पंघाल (51 किग्रा) हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण के शिलारू केंद्र में अपने कोच और राष्ट्रीय शिविर के सहयोगी स्टाफ के साथ अपना अभ्यास जारी रखेंगे और ओलंपिक के दौरान फ्रांस में टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement