पानीपत के अंसल में स्पॉ सेंटरों से मिली 5 लड़कियां
पानीपत, 12 दिसंबर (हप्र)
पानीपत के अंसल सुशांत सिटी में स्पॉ सेंटरों पर बृहस्पतिवार शाम को पुलिस ने रेड की। हालांकि किसी भी स्पॉ सेंटर पर कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। एक स्पॉ सेंटर पर पुलिस को पांच लड़कियां मिली है लेकिन वहां पर कोई भी लड़का नहीं मिला। माना जा रहा है कि स्पॉ सेंटरों वालो को पुलिस की रेड का पहले से ही पता चला गया था। वहीं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी सतीश वत्स ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम को किसी स्पॉ सेंटर से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। एक स्पॉ सेंटर पर जो पांच लड़कियां मिली है, महिला थाना प्रभारी उनसे अपनी टीम के साथ पूछताछ कर रही है। डीएसपी ने बताया कि उनको यहां पर गलत काम होने की शिकायत मिली थी और उसी आधार पर रेड की गई थी। डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस का यह अभियान अब सारे शहर में जहां पर भी शिकायत मिलेगी, लगातार जारी रहेगा।