For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दवाओं के रैपर भट्ठी में पिघलाकर एल्युमीनियम निकालने वाली 5 फैक्टरियां बंद करायी

10:51 AM Nov 15, 2024 IST
दवाओं के रैपर भट्ठी में पिघलाकर एल्युमीनियम निकालने वाली 5 फैक्टरियां बंद करायी
Advertisement
सोनीपत, 14 नवंबर (हप्र)
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को गांव फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छापा डालकर 5 फैक्टरी पर कार्रवाई की। टीम ने भट्ठियों के अंदर दवाओं के रेपर पिघलाकर एल्युमीनियम निकालने के लिए अवैध रूप से चल रही 5 फैक्टरियों को बंद कराया। टीम ने कार्रवाई करते हुए भट्ठियां ध्वस्त करा दी। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि जल्द कारण बताओ नोटिस जारी कर फैक्टरियां हटाई जाएगी। वहीं, नाथूपुर मोड़ पर एनएच-44 किनारे पाबंदी के बावजूद कूड़े के ढ़ेर में आग लगाने पर एनएचएआई पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
सहायक पर्यावरण अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व टीम ने फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में जांच की। इस दौरान टीम ने 5 और फैक्टरियों में दवाओं के रेपर पिघलाकर उनसे एल्युमिनियम निकालने का कार्य होता मिला। भट्ठियों में एल्युमिनियम धातु के स्कै्रप को पिघलाकर उनके स्लैब बनाए जा रहे थे। इससे पहले टीम ने 4 नवंबर को भी छापे डालकर 8 फैक्टरियों को बंद कराया गया था। बृहस्पतिवार को कार्रवाई के दौरान फैक्टरियों में चल रही भट्ठियों को मौके पर ध्वस्त कराया। जांच के दौरान कोई भी फैक्टरी संचालक अपनी फैक्टरी चलाने के लिए लाइसेंस नहीं दिखा सका। किसानों से जमीनों को किराये पर लेकर फैक्टरियां चलाई जा रही थी। जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने यह कार्रवाई की।

कूड़ा जलाने पर एनएचएआई पर किया 25 हजार का जुर्माना

सहायक पर्यावरण अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व टीम एनएच-44 (जीटी रोड) पर नाथूपुर मोड़ के पास पहुंची। टीम को पाबंदी के बावजूद खुले में कूड़ा जलता हुआ मिला। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट निदेशक के नाम 25 हजार रुपये का जुर्माना किया है।

एलर्जी व दमा के मरीजों को लिए नुकसानदायक

सामुदायिक केंद्र बढख़ालसा की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनविता कौशिक ने बताया कि दवाओं के रेपर जलाने से निकलने वाले प्रदूषण का शरीर पर बुरा असर पड़ता है। रेफर जलाने से हाइड्रोकार्बन निकलता है जो स्वास्थ्य के लिए घातक है। हाइड्रोकार्बन की वजह से दमा व एलर्जी होने की आशंका होती है। दवाओं के रेपर जलाना वायु प्रदूषण की श्रेणी में आता है।
दवाओं के पर पिघलाकर चलाई जा रही एल्युमिनियम के स्लैब बनाने को अवैध रूप से चल रही 5 फैक्टरियों को बंद कराया है। साथ ही फैक्टरियों के अंदर भट्ठियों को ध्वस्त कराया गया है। वहीं, टीम ने कूड़ा जलाने पर एचएचएआई को 25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
-प्रदीप सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 
Advertisement
Advertisement
Advertisement