‘समर कैंपों के लिए स्कूलों को 5 करोड़ जारी’
07:41 AM Jul 03, 2023 IST
मोहाली (निस)
Advertisement
प्रदेश के सरकारी स्कूलों की प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 3 से 15 जुलाई तक लगाए जा रहे समर कैंप की तैयारियां पूरी हो गई है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पहली बार सभी सरकारी स्कूलों में समर कैंप लगाए जा रहे हैं। इन समर कैंपों के लिए सरकार की तरफ से 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी कर दी गई है। इस राशि से स्कूल प्रमुख विद्यार्थियों को गतिविधियों के लिए मेटेरियल ले कर देंगे। बैंस ने बताया कि समर कैंपों में बच्चे को बौद्धिक गतिविधियों, सेहत संभाल, खेल, आर्ट क्राफ्ट, मौलिक मूल्यों, गणित, वातावरण शिक्षा और भाषा कौशल आदि सम्बन्धी कार्य करवाए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement