जगाधरी जेल में लगी लोक अदालत में 5 केस निपटे
07:19 AM Mar 06, 2025 IST
जगाधरी (हप्र)
Advertisement
जगाधरी स्थित जिला जेल परिसर में बुधवार को सीजेएम कम सचिव डीएलएसए कीर्ति वशिष्ठ की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 7 मामले आए। जिनमें से 5 का सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ ने निपटारा कर दिया। इसके अलावा सीजेएम ने जेल बैरक का भी दौरा किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई भी कैदी अधिवक्ता के बिना न रहे। उन्होंने जेल के कैदियों को दी जा रही स्वास्थ्य व भोजन जैसी सुविधाओं की गुणवत्ता के बारे में भी पूछताछ की। मौके पर उप जेल अधीक्षक भूपिंदर कुमार, निखिल शर्मा सहायक एलएडीसी, मुक्तेश शर्मा सहायक एलएडीसी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement