मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधान के लिए 5 व पार्षद के लिये 31 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

10:03 AM Jun 15, 2025 IST
कालांवाली में शनिवार को नामांकन भरने के लिए जाते सुभाष गोयल। -निस

कालांवाली, 14 जून (निस)
कालांवाली में 9 साल बाद होने वाले नगरपालिका चुनाव को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नपा चुनाव में नामांकन पत्र भरने को लेकर पांचवें दिन उपमंडल कार्यालय व तहसील कार्यालय में काफी भीड़ देखी गई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शनिवार को प्रधान पद के लिए 5 और पार्षद पद के लिए 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाया। नामांकन पत्र जमा करवाने को लेकर उम्मीदवार सुभाष गोयल, सुनील अहलावत, जसदीप गोयल अपने समर्थकों के साथ पूरे ढोल व नगाड़े के साथ पूरे शहर से होते हुए उपमंडल कार्यालय पहुंचे। जबकि मास्टर फूल चंद लुहानी और मुकेश राजोरिया साधारण तरीके से एक-दो समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे। प्रधान पद के उम्मीदवारों ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर का संपूर्ण विकास करवाना है। हालांकि नामांकन प्रक्रिया के पिछले 4 दिन में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन जमा नहीं करवाया था।

Advertisement

शहर के 16 वार्डों के लिए जमा हुए 31 नामांकन पत्र

पहली बार सीधा होने वाले प्रधान पद के लिए सुभाष गोयल घोगा, सुनील अहलावत, फूल चंद लुहानी, मुकेश राजोरिया और जसदीप गोयल ने रिटर्निंग अधिकारी सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार को अपना नामांकन जमा करवाया। इसी तरह पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 1 से मंगत नागर व लवली नागर, वार्ड नंबर 3 से पूजा रानी, वार्ड नंबर 4 से सुनील बुमरा, हैप्पी सिंह, वार्ड नंबर 5 से नेशनल शूटर मनजीत कौर, किरणदीप कौर, सिमरनप्रीत कौर ने, वार्ड नंबर 6 से अमन जैन, राजकुमार, वार्ड नंबर 7 से ज्योति रानी, स्वर्णा देवी, वार्ड नंबर 8 से मधु गोयल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर रानियां के तहसीलदार शुभम शर्मा को और वार्ड नंबर 9 से दिनेश सिंगला, पारूल मोंगा, कृष्ण जिंदल, दर्शन कुमार, वार्ड नंबर 10 से महेश गर्ग फाजिल्का, सिंकदर बाहिया, वीरपाल कौर , वार्ड नंबर 11 से सुभाष शर्मा, नरेश कुमार, सोनू जिंदल, रेणू गोयल, वार्ड नंबर 13 से नितिन गर्ग, वार्ड नंबर 14 से कंचन बांसल, वार्ड नंबर 15 से जगमीत सिंह और वार्ड नंबर 16 से विक्की वर्मा, मनिंदर सिंह, बिंदर वर्मा, सुखजिंदर सिंह ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी ओढ़ां के बीडीपीओ अमन मित्तल के छुट्टी पर जाने के कारण नायब तहसीलदार कंवरदीप सिंह को अपना नामांकन जमा करवाया।

Advertisement
Advertisement