मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिसार में भाजपा के 5 प्रत्याशियों व तीन बागियों ने दाखिल किये पर्चे

10:37 AM Sep 11, 2024 IST
हिसार में मंगलवार को डॉ. कमल गुप्ता को नामांकन दाखिल करवाते राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ व कुलदीप बिश्नोई। -हप्र

कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 10 सितंबर
हिसार जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांच में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने वहीं पार्टी के तीन बागियों ने नामांकन दाखिल किए।
आदमपुर से भव्य बिश्नोई सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं वहीं डिप्टी स्पीकरण रणबीर गंगवा बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मंगलवार को नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हांसी से भाजपा प्रत्याशी विनोद भ्याणा, हिसार से भाजपा प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नलवा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार और उकलाना से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अनूप कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पूर्व वित्त मंत्री के साथ नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम भी साथ थे। नामांकन से पूर्व कैप्टन अभिमन्यु ने अपने पैतृक गांव खांडाखेड़ी में हवन यज्ञ भी किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ व कुलदीप बिश्नोई ने नामांकन दाखिल करवाया। नामांकन भरने से पूर्व सुशीला भवन स्थित चुनाव कार्यालय का हवन यज्ञ करके उद्घाटन भी किया। नलवा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार को पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने ट्रैक्टर पर बिठाकर नामांकन दाखिल करवाया। ट्रैक्टर स्वयं कुलदीप बिश्नोई ने चलाया।
भाजपा के दो बागियों ने निर्दलीय, एक ने आप से भरा नामांकन
बरवाला व हिसार विधानसभा सीट पर भाजपा के तीन पूर्व नेता जो अब बागी हो चुके हैं ने भी नामांकन दाखिल किया।
इनमें दो ने निर्दलीय व एक ने आप से नामांकन दाखिल किया है। भाजपा के पूर्व जिला उप प्रधान तरुण जैन ने हिसार से व जिला पार्षद बाबा दर्शन गिरी ने बरवाला से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। महंत दर्शन गिरी ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है वहीं तरुण जैन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। भाजपा से त्याग पत्र देकर सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर बरवाला विस से अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद व उद्योगपति सुभाष चंद्रा ने हिसार से भाजपा प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से किनारा कर लिया है। मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने जानकारी दी है।

Advertisement

Advertisement