बीएसएफ सिपाही पेपर नकल मामले में 5 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
बीएसएफ के सिपाही पद की लिखित परीक्षा में 5 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ, मोबाइल फोन व वीडियो सैटअप का उपयोग करके परीक्षा देते पकड़ा गया है। सभी आरोपियों को परीक्षा के दौरान बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर भोंडसी थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
भोंडसी स्थित आरबीएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीएसएफ के सिपाही पद की परीक्षा निर्धारित थी। परीक्षा केंद्र पर बीएसएफ विजिलेंस की टीम में मौजूद एसी चंद्रशेखर ने एक के बाद एक 5 युवकों को
परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, ब्लूटूथ व वीडियो सैटअप का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा। इसके अलावा, कैथल निवासी पंकज को मनोज कुमार के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रहे एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से उनके मोबाइल फोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ व वीडियो सैटअप को बरामद कर लिया है। आरोपी पंकज वीडियो सैटअप का उपयोग करके प्रश्नपत्र को आॅनलाइन बाहर भेज रहा था।
ब्लूटूथ का इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि 4 अन्य आरोपी जोगेंद्र, सोमबीर, नवनीत व नितिन एक दूसरे के आगे पीछे बैठकर मोबाइल व ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कर रहे थे। जिसमें नवनीत व नितिन उत्तर प्रदेश से बीएसएफ के सिपाही पद की परीक्षा देने के लिए आए थे। जोगेंद्र हांसी, सोमबीर तोशाम व पंकज कैथल का रहने वाला है। भोंडसी थाने के एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर पेपर भेजा गया।