मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डेयरी संचालक पर हमले में 5 गिरफ्तार

08:41 AM Jun 27, 2024 IST
Advertisement

कैथल, 26 जून (हप्र)
सीआईए वन ने सोमवार को बालाजी कॉलोनी में डेयरी संचालक व उसकी पत्नी पर लाठियां व गंडासियों से हमला करने के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर को सीआईए-1 परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि शहर की बालाजी कॉलोनी के डेयरी संचालक प्रवीण व उसकी पत्नी पर हमला करने के आरोपी अज्ञात थे। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की टीम ने जाखौली निवासी सुशील उर्फ शीली, अमरगढ जिला जींद निवासी गुरमीत उर्फ मोटा, चंदाना निवासी अजय, बलराज नगर कैथल निवासी कुलदीप उर्फ ननुआ तथा गांव कैलरम निवासी संदीप उर्फ जेपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ ही सुशील उर्फ शीली के कहने पर डेयरी संचालक व उसकी पत्नी पर हमला किया था। हमले के समय सीसीटीवी में मुंह पर कपड़ा बांधे हुए केवल तीन लोग ही आए थे। उनके बाकी के दो साथी दुकान के बाहर पहरा दे रहे थे। उनको भी पुलिस ने काबू कर लिया है। हमला करने के कारण का पता जांच के दौरान ही लगा सकेगा। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड लेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement