मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

5 एडीजे का स्थानांतरण, विदाई समारोह आयोजित

10:22 AM Apr 23, 2024 IST
भिवानी में विदाई समारोह के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया। -हप्र

भिवानी, 22 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय कोर्ट परिसर स्थित जिला बार सभागार में बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार को 5 एडीशनल सैशन जज के स्थानांतरण होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक अग्रवाल ने शिरकत की तथा अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने की। कार्यक्रम में मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव दीपक तंवर ने किया। इस मौके पर अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस मौके पर स्थानांतरित हुए एडीशनल सैशन जज अश्विनी कुमार गोयल, रजनी यादव, सोनिका गोयल, अश्विनी महता, कंवरपाल सिंह को मुख्य अतिथि व एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बार भिवानी के सैशन जज दीपक अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के व्यक्तित्व की पहचान उनके कार्यकाल के दौरान लोगों से किए व्यवहार के तौर पर की जाती है। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि एडीशनल सैशन जज अश्विनी कुमार गोयल, रजनी यादव, सोनिका गोयल, अश्विनी मेहता, कंवरपाल सिंह न्यायप्रिय थे तथा उनका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाना रहा तथा यही कार्यप्रणाली ने उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग बनाती है। पिलानिया ने कहा कि बार व बैंच के बीच सामंजस्य बना रहे, इसके लिए वे निरंतर प्रयास रहेंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव दीपक तंवर ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement