मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर फ्रॉड मामले में 2 महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

07:55 AM Feb 15, 2025 IST

फरीदाबाद, 14 फरवरी (हप्र)
साइबर थाना एनआईटी की टीम ने क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर साइबर फ्रॉड के मामले में 2 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बोबी श्रेष्ठा वासी रामा विहार दिल्ली, राकेश राजाराम जैसवर अभिलाख नगर, लालजी पाडा, कांदीवली वेस्ट, मुंबई हाल गांव कराला दिल्ली, हरविंदर उर्फ मंजीत वासी सेक्टर 22 रोहिणी दिल्ली हाल गांव मदनपुर डबास, सुनार चौक दिल्ली, गुनगुन उर्फ गुंजन वासी गांव कराला दिल्ली व शिवानी वासी गांव तुलसीपुर, जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल गांव भौरगढ़ दिल्ली का नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को साइबर थाना एनआईटी में पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें एनआईटी-5 में रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 20 जनवरी को शिकायतकर्ता के फोन पर एक अनजान नम्बर से फोन आया जिसने अपने आपको बैंक कर्मी बताया और उसके पुराने क्रेडिट कार्ड के हिसाब पर नये क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए व्हाट्सएप पर लिंक भेजा जिसको खोलकर पुराने कार्ड की डिटेल भरवाई। इसके बाद पुराने कार्ड से 5 ट्रांजेक्शन में कुल 41500 रुपये कट गए। इस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement