शेयर ट्रेडिंग सिखाने का झांसा देकर ठगे 5.95 लाख
सोनीपत, 27 नवंबर (हप्र)
साइबर ठग लोगों को मोटी कमाई का लालच देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। अब महलाना रोड क्षेत्र में मामला सामने आया है, जहां पीडि़त से शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने का झांसा देकर 5.95 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महलाना रोड क्षेत्र निवासी राजबीर ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक आया था। इसमें नि:शुल्क शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने का निमंत्रण दिया गया था। निमंत्रण देने वाले ने अपना परिचय बहुउद्देशीय कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया था और कहा था कि उनकी कंपनी नि:शुल्क शेयर ट्रेडिंग सिखाएगी। जिसके बाद उन्हें एक व्हाटसएप ग्रुप में जोड़ दिया। आरोपियों ने फ्री शेयर ट्रेडिंग करवाने के लिए अकाउंट भी खुलवा दिया। आरोपियों ने उनकी कंपनी के बताए हुए आईपीओ में पैसे लगाने पर कम समय में मोटा लाभ कमाने का लालच दिया। वह उनकी बातों में आ गया और आरोपियों के बैंक खातों में 5,95,870 रुपये निवेश कर दिए। बाद में उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।