ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगे 5.75 लाख, 2 पर केस दर्ज
सफीदों, 3 फरवरी (निस)
सफीदों उपमंडल के सिंघाना गांव के निवासी दीपक से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 5.75 लाख रुपए ठगी के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस संदर्भ में दीपक ने बताया कि उसने सीएम विंडो में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके शिकायत को दफ्तर दाखिल कर दिया गया। उसने फिर सीएम विंडो में ही शिकायत भेजी तो उस पर प्रारंभिक जांच करके पुलिस ने आरोपियों नारनौल के अक्षय व जिला पानीपत के सींक गांव के जोगिंदर (हाल आबाद पंचकूला) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सफीदों सदर थाना में दर्ज इस मामले में दीपक का कहना है कि वह पानीपत में एथलीट कोचिंग देता है और नारनौल का अक्षय भी वहां डिस्कस थ्रो खेलता था। अक्षय ने उसे बताया कि उसका जीजा जोगिंदर विदेश भेजने का काम करता है। उसने मुंबई में उसे जोगेंद्र से मिलवाया जिसने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 5.75 लाख रुपए में सौदा तय किया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने मार्च 2023 में अक्षय के खाते में 1.05 लाख ऑनलाइन भेज दिए और आरोपी जोगिंदर के खाते में 4 लाख 70 हजार रुपए जमा कर दिए। दीपक के अनुसार काफी दिनों तक दोनों आरोपियों ने उसे आजकल में ऑस्ट्रेलिया भेजने का बार बार झांसा दिया। आरोपी ने चेक दिया जो उसने बैंक में जमा कराया तो बाउंस हो गया।
थैले में रखे 1.10 लाख रुपये निकाल कर फरार
रेवाड़ी (हप्र): एक लड़की थैले में रखे 1.10 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गई। बावल के गांव आनन्दपुर के मांगेराम ने बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सोमवार की दोपहर को उसने बावल की एसबीआई शाखा से 1.60 लाख रुपये निकलवाये थे। ये रुपये उसने थैले में रखे थे, जब वह बावल के एक मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहा था तो इस दौरान किसी ने मौका पाकर उसके थैले को किसी धारदार चाकू से काटकर उसमें से 1.10 लाख रुपये निकाल लिये। इस चोरी का पता चलते ही उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक लडक़ी थैला काटते दिखाई दे रही है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।