फर्जी हस्ताक्षर कर बचत खाते से निकाले साढ़े 5 लाख
सोनीपत, 20 अक्तूबर (हप्र)
फर्जी हस्ताक्षर कर गांव रोहट स्थित डाकखाने में बचत खाते से 5.50 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। जिसका पता लगने पर डाक विभाग की टीम ने सभी खातों की जांच शुरू कर दी है। गबन की राशि बढ़ने की बात कही जा रही
है। पुलिस ने सहायक डाक अधीक्षक के बयान पर उपडाकपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सहायक अधीक्षक ने थाना सदर पुलिस को शिकायत दी है कि गांव रोहट के डाकखाना में उप डाकपाल के पद पर रोहतक के गांव मोरखेड़ी निवासी दीपक राज कार्यरत रहा है। वह 30 अप्रैल 2021 से 9 मार्च 2022 तक वह उप डाकपाल के पद पर तैनात था। आरोप है के उसने इस दौरान एक सेविंग बैंक खाता से निकासी फार्म पर जमाकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाल ली। जांच में सामने आया कि खाता से 5.50 लाख रुपये निकाले गये हैं। विभागीय अधिकारियों को पता लगा तो मामले की गहनता से जांच कराई गई। विभाग की तरफ अब भी अन्य खातों की जांच कराई जा रही है। जिससे पता लग सके कि अन्य के खाते से नकदी निकाली गई है या नहीं। अंदेशा है गबन की राशि बढ़ सकती है।