For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

5 साल तक अटेली क्षेत्र के लोगों के बीच रहूंगी : आरती राव

05:09 AM Dec 25, 2024 IST
5 साल तक अटेली क्षेत्र के लोगों  के बीच रहूंगी   आरती राव
मंडी अटेली के गांव चंदपुरा में मंगलवार को आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 24 दिसंबर (निस)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को अटेली क्षेत्र में धन्यवादी दौरा लोगों की जनसमस्याएं सुनी। जिले की सीमा में प्रवेश करने पर बजाड़ बॉर्डर पर पूर्व चेयरमैन विकास यादव, विक्रम सरपंच, दिनेश जेलदार, बजाड़ के पूर्व सरपंच जयसिंह ठेकेदार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने चंदपुरा, सुजापुर व उनिंदा में धन्यवादी सभाएं कर ग्रामीणों जन समस्याएं सुनी। उनके साथ विशेष रूप से पूर्व मंत्री व नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष दयाराम यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद धन्यवादी दौरा सबसे पहला गांव चंदपुरा में हुआ। गांव की तरफ से सरपंच सरला देवी की ओर से मांग पत्र सौंपा गया। इसके बाद अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव के पैतृक गांव में अभिनंदन हुआ जिसमेें गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र यादव ने अभिनंदन कर मांग पत्र सौंपा। वहीं गांव उनिंदा के सरपंच शीशपाल पाल ने अपने गांव में पहुंचने पर अभिनंदन कर मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि वह आगामी 5 साल तक अटेली क्षेत्र के लोगों के बीच में रहेंगी। क्षेत्र की जनता की बदौलत विधायक व मंत्री बनने पर प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय मिलने पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। वह पहले धन्यवादी दौरा करना चाहती थी लेकिन मंत्रित्व का कार्यभार होने के चलते देरी हुई है। चुनाव से पहले विपक्ष वाले कहते थे कि आरती बाहरी है तथा वह चली जाएगी लेकिन उसने अटेली के पुराने अड्डे पर पावर हाउस के सामने कार्यालय स्थापित किया है। कार्यालय में क्षेत्र के लोग अपनी मांग व समस्याएं रखें, उनका कायदे से निवारण किया जाएगा।
चंदपुरा में स्वास्थ्य केंद्र की मांग पर उन्होंने कहा कि यहां की विजिबिलिटी चेक कराकर हरसंभव प्रयास किये जांएगे। तीनों गांवों में कैबिनेट मंत्री ने उनके समक्ष रखी मांगों को निर्धारित समय का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि मेरी जीत अटेली क्षेत्र की जनता व भाजपा की जीत है।
इस मौके पर विकास चेयरमैन, विक्रम सरपंच, दिनेश जेलदार, मुकेश गणियार, छोटेलाल चेयरमैन, मंजीत यादव, कृष्ण शर्मा, मंजीत यादव, प्रदीप सैनी, शीशपाल पाला, रामसिंह सरपंच, कृष्ण राजपुरा, सरपंच रतन सिंह, सचिन कलवाड़ी, जयसिंह सरपंच बजाड़, रामनिवास सरपंच खेड़ी, डॉ. संजय मेहरा, अशोक नावदी, प्रदीप तिगरा, संदीप, छाजूराम यादव, छोटेलाल चेयरमैन, सतबीर सरपंच, हेमंत, पूर्व सरपंच संजय ब्रहमचारी, हिमांशु गोयल, मामन प्रधान, कर्मबीर खिंची, विनोद कटकई समेत कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement