For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

5 माह से वेतन से वंचित नवनियुक्त राजस्व पटवारी, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

04:22 AM May 22, 2025 IST
5 माह से वेतन से वंचित नवनियुक्त राजस्व पटवारी  उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
dainik logo
Advertisement

भिवानी, 21 मई (हप्र)

Advertisement

पटवारी एवं कानूनगो संगठन व नवनियुक्त पटवारियों ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त महावीर कौशिक को लगभग 5 महीने से पूरा वेतन न मिलने पर ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए पटवारी एवं कानूनगो संगठन के राज्य उप प्रधान विकास राठी व जिला भिवानी प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि अक्तूबर 2024 में चयनित राजस्व पटवारियों ने अपनी नियुक्ति के पश्चात प्रशिक्षण शुरू किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 7 जनवरी 2025 को पंचकूला में घोषणा की थी कि पटवारियों का प्रशिक्षण काल उनकी सेवा अवधि में गिना जाएगा अर्थात् उन्हें उनकी विभाग में नियुक्ति की तिथि से पूर्ण वेतन प्रदान किया जाएगा परंतु नियुक्ति के लगभग 5 महीने बाद भी पूरा वेतन नहीं मिला है, जिस कारण सभी नवनियुक्त पटवारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश पटवारियों ने अपनी पूर्ववर्ती नौकरियों से इस्तीफा देकर यह पद ग्रहण किया है, जिनमें से अधिकतर शादीशुदा हैं व बहुत पहले से लोन चले हुए हैं, जिनकी किस्त जाती है, लेकिन नियुक्ति तिथि से अब तक बिना वेतन के किसी तरह जीवनयापन कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement