रोहतक, 31 मई (हप्र)मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन 5 जून को पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी। राज्य प्रधान राजबाला व महासचिव कुसुम पांचाल ने यहांं जारी संयुक्त बयान में कहा कि मिड डे मील कार्यकर्ता ताऊ देवीलाल पार्क में इकट्ठी होकर शिक्षा मंत्री आवास की तरफ कूच करेंगी।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मिड डे मील कर्मियों की जायज मांगों को पूरा करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है जबकि एक के बाद एक जनतांत्रिक तरीके से सरकार को ज्ञापन देती आ रही हैं। पूरे महीने का मात्र 7,000 रुपये मानदेय मिलता है, जो बहुत ही कम है। यह भी कई कई महीने तक नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने कई माह से अपना हिस्सा नही दिया है।