5 एकड़ अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, डीलरों पर होगी एफआईआर
05:50 AM May 27, 2025 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 26 मई (हप्र)
अवैध कॉलोनियों और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। सोमवार को विभाग ने फरीदाबाद के सीकरी क्षेत्र में लगभग 5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और डीटीपी टीम मौजूद रही। विभाग ने बुलडोजर की मदद से प्लॉटिंग की गई सड़कों और अन्य निर्माणों को हटाया। इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।
सहायक नगर योजनाकार सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकरी में 5 से 6 एकड़ जमीन पर बिना किसी अनुमति के इंडस्ट्रियल प्लॉट काटे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियां काटने वाले डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Advertisement
Advertisement