5 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश, डीसी काे फटकार
कैथल, 13 दिसंबर (हप्र)
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुनने पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद के एक्सईएन सहित पांच अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एक्सईएन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगाये 20 लाख रुपए का जुर्माना 15 दिन में नहीं भरा था। आईटीआई के सभागार में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे अनिल विज ने शुक्रवार को अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों को उन तक में पहुंचने न देने पर डीसी को भी फटकार लगाई। कष्ट निवारण समिति की बैठक में अनिल विज के आने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर आईटीआई परिसर में पहुंच गए थे। पुलिस ने सभी लोगों को अंदर जाने से रोक दिया। मीटिंग में केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया गया, जिसकी शिकायत लगी हुई थी। इस बीच मंत्री अनिल विज मीटिंग लेने पहुंचे तो लोगों ने उनको बताया कि पुलिस अंदर नहीं आने दे रही है। यह सुनने के बाद अनिल विज भड़क गए। उन्होंने डीसी को फटकार लगाई और कहा कि वे सभी से मिलकर जाऊंगा। बैठक में 13 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें 9 नई तथा 4 पुरानी शिकायतें शामिल थीं। इनमें से सात शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया तथा छह शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। एक मामले में फरियादी की मांग पर मंत्री ने कालोनी में स्वच्छ पेयजल उपब्ध करवाने के निर्देश दिए। नई शिकायतों में जीवन रक्षक दल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार व राजू डोहर ने कहा कि करनाल रोड पर मूंदड़ी नहर का जो पुल है,वहां पर ग्रिल व दीवार बनायी जाए। दूसरी शिकायत में भगत सिंह कालोनी निवासी महावीर ने भगत सिंह कालोनी व डिफेंस कालोनी से गुजर रही ग्योंग ड्रेन में पिछले काफी समय से गंदा पानी छोड़ने से संबंधित शिकायत की थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से पूछा कि आपने इस में क्या कार्रवाई की तो इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि विभाग ने संबंधित विभागों पर जुर्माना करते हुए नोटिस जारी किए हैं। विभिन्न विभागों पर 20 लाख रुपये जुर्माना किया गया है, जिसे 15 दिन में जमा करवाया जाना था। इसे अब तक जमा नहीं करवाया। मंत्री ने इस मामले में संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्ट के प्रावधान अनुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दो लोगों ने संबंध बनाए। उसने कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है। मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पीडि़ता की बात को गंभीरता से सुनते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। सीवन निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि चार साल पहले सीवन में गली निर्माण के कारण उसके साथ-साथ कई घरों की नींव में दरारें आ गई थीं। उसका मकान कभी भी गिर सकता है।
देश को आगे ले जाएगा ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’
मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए हाईटेंशन तारों को हटाने के सवाल पर कहा कि उन्होंने अधिकारियों को कह दिया है कि यदि विभाग की कमी से किसी का नुकसान होता है तो उसके लिए नियम बनाए जाएं और संबंधित व्यक्तियों को मुआवजा दिया जाए। पूरे प्रदेश में जितने भी ट्रांसफार्मर हैं, यदि वे अंडरलोड हैं तो उन्हें अपग्रेड किया जाए। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश को आगे ले जाने वाला फैसला है। इसे देश की आजादी के तुरंत बाद लागू करना चाहिए था। बार-बार होने वाले चुनाव देश के विकास में व्यवधान हैं। इसीलिए एक साथ चुनाव अच्छा कदम है। देश के 140 करोड़ लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जनता ने घर बैठा दिया है।