मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

48 पहलवान पहुंचे टिक्कर ताल, धर्मेंद्र जीते

08:17 AM Apr 29, 2025 IST

मोरनी, 28 अप्रैल (निस)
टिक्कर ताल स्थित श्री लक्ष्मीनारायण शिव मंदिर कमेटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य मेले का आयोजन करवाया गया। कमेटी प्रधान धर्म पाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में मेले के बाद कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया।
प्रधान शर्मा ने बताया कि टिक्कर ताल शिव मंदिर में हर वर्ष स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि कुश्ती दंगल के लिए आसपास के कई गांवों के ग्रामीण पहलवानों का जोश देखने के लिए आए हुए थे। कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए 48 पहलवान टिक्कर ताल पहुंचे। फाइनल कुश्ती मुकाबला चंडीगढ़ के धर्मेंद्र और रायपुररानी के करनैल के बीच हुआ, जिसमें धर्मेंद्र ने मुकाबला जीता।
विजेता पहलवान को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महासचिव राकेश कुमार, मेहरचंद, जगदीश कुमार, राजेश शर्मा, कृष्ण लाल, बाबूराम, खेमराज, दूनी, पूर्णचंद, कैलाश चंद, कमल, हैपी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement