For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेडिकल कैंप में 475 मरीजों ने करवाई स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाएं की वितरित

10:05 AM Mar 03, 2025 IST
मेडिकल कैंप में 475 मरीजों ने करवाई स्वास्थ्य जांच  मुफ्त दवाएं की वितरित
Advertisement

हांसी, 2 मार्च (निस)
कुंभा नागरिक मंच द्वारा रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 475 मरीजों ने अपनी जांच करवाकर मुफ्त में दवाई ली। जानकारी देते हुए बलवान सिंह दलाल ने बताया कि कैंप में विशेष रूप से अमेरिका से आए डॉ. कर्मवीर दलाल और डॉ. धर्मपाल मान ने मरीजों की जांच कर दवा दी। इसके अलावा कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। डॉ. वीके कत्याल और डॉ. विजेंद्र सिंह ने मधुमेह, थायराइड, हृदय, दिमागी रोग, छाती रोग, अस्थमा, टीबी इत्यादि गंभीर बीमारियों की जांच की।
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ पुष्कर व डॉ महक और उनकी टीम ने नाक, कान और गला रोगियों की जांच की। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश बंसल ने बच्चों, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज ने मरीजों के दांतों व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कुमारी ने महिला रोगियों की जांच की। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा बंसल ने मरीजों की जांच कर दवाएं दीं। एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र ने कैंप में भाग लिया। कैंप में पोजीट्रोन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और वी केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की टीम ने विशेष सहयोग दिया।
कैंप आयोजन और प्रबंधन में राजकुमार जांगड़ा सरपंच, योगेश दलाल, राजबीर दलाल, कपूर सिंह, साहिल दलाल, मोहित दलाल, विनोद दलाल, राहुल दलाल, मदन यादव, अक्षय दलाल, मोहित ग्रेवाल, अमरजीत दलाल, जतिन, यश दलाल, मनीष चौहान और मनजीत आदि का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement