47 कैडेटों ने पास की एनडीए की लिखित परीक्षा
चंडीगढ़, 21 सितंबर (हप्र)
एसएएस नगर (मोहाली) स्थित महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट के 47 कैडेटों ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए-ll) की लिखित परीक्षा पास की है। ये नतीजे हाल ही में घोषित किए गए थे, जिनमें 74.6 प्रतिशत की सफलता दर के साथ यह संस्थान देश में शीर्ष पर रहा। पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने परीक्षा पास करने वाले कैडेटों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इंस्टीट्यूट के निदेशक मेजर जनरल अजय एच चौहान ने कैडेटों को बधाई देते हुए एनडीए की आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए एसएसबी प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने पर जोर दिया। संस्थान की शुरुआत से अब तक कुल 238 कैडेट विभिन्न सेवा प्रशिक्षण अकादमियों में दाखिला लेने में सफल रहे हैं और 160 कैडेट रक्षा सेवाओं में कमिशंड अधिकारी के रूप में चुने गए हैं।