मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसएस बाल सदन स्कूल में मनाया 46वां वार्षिक उत्सव

10:22 AM Feb 23, 2024 IST
कैथल के एसएस बाल सदन स्कूल में अतिथि डा. सतिंद्र गर्ग को सम्मानित करते प्रबंधक समिति सदस्य। -हप्र

कैथल, 22 फरवरी (हप्र)
चंदाना गेट स्थित एसएस बाल सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 46वें वार्षिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। शाबाशियां नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने की। मुख्यातिथि के तौर पर एकांश मोटर्स कैथल के एमडी सतीश बंसल एवं सिगनस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के यूनिट हैड डा. सतिंद्र गर्ग मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता अशोक गोयल, एडवोकेट अरविंद खुरानिया, संत राम स्वरूप दास (टटियाना), संत छवि राम दास एवं डा. विकास गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पावन चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ‘काला-काला कहवे गुजरी मत काले का जिकरे’ गीत पर जब नन्हे फूल मोर बन नाचे तो सारा वातावरण आनंदमय हो गया। हरियाणवी दामन पहने नन्ही छात्राओं ने हरियाणवी कला का प्रदर्शन किया। अतिथि डा. सतिंद्र गर्ग और एमडी रविभूषण गर्ग ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 655 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल हिमांशु गर्ग ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर अर्जुन कुमार गुप्ता, प्रो. एसएन मंगला, गौतम बंसल, पवन गर्ग, सुभाष गोयल, प्रवेश बंसल, अमित चौधरी, हरि मिश्रा, चंद्र प्रकाश गोयल, प्रेम सिंगला, सुरेश अरोड़ा, प्रवीण प्रजापति, कुलदीप पूनिया, जोगिन्द्र ढुल आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement