दो केन्द्रों पर 466 विद्यार्थियों ने दी बुनियाद परीक्षा
इन्द्री, 24 दिसंबर (निस)
इन्द्री के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और गांव ब्याना के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की तरफ से गठित उडऩदस्ते में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम मंढ़ाण और बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी ने परीक्षा का निरीक्षण किया और परीक्षा ड्यूटी दे रहे पर्यवेक्षकों को परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन्द्री के स्कूल में खंड के विभिन्न स्कूलों में पढऩे वाले आठवीं कक्षा के 218 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 13 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं ब्याना स्कूल में 248 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 22 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। बीईओ गुरनाम मंढ़ाण ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले स्तर की परीक्षा का परिणाम जनवरी के पहले सप्ताह तक आ जाएगा। इसके बाद चुने हुए विद्यार्थियों की लेवल-2 की परीक्षा होगी और उसे उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी तृतीय स्तर की परीक्षा में बैठेंगे। सभी स्तरों पर सफल होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से पीएम श्री स्कूल इन्द्री में बनाए गए केन्द्र में गणित व विज्ञान की उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना के प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी, प्राध्यापक डॉ. सुभाष चंद, अरुण कुमार, परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार, विनोद आचार्य, सलिन्द्र मंढ़ाण, राजेश सैनी, संजीव कुमार, मुकेश खंडवाल, अश्वनी भाटिया व निर्मल सिंह सहित अध्यापक मौजूद रहे।