मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल निगम में 46.2 % मतदान

08:43 AM Mar 03, 2025 IST
मतदान करते डीसी उत्तम िसंह। -हप्र

करनाल (हप्र) : राज्य निर्वाचन आयोग के ई-डेशबोर्ड के अनुसार करनाल नगर निगम में 46.2 प्रतिशत, इंद्री नगर पालिका में 72.7 प्रतिशत, नीलोखेड़ी नगर पालिका में 67.4 प्रतिशत, असंध में प्रधान पद के लिए 33.2 प्रतिशत और तरावड़ी के वार्ड उपचुनाव में 76.4 प्रतिशत मतदान हुआ। बुजुर्गों, युवाओं, दिव्यांगजनों और महिलाओं ने पूरे जज्बे और जुनून के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली से आकर प्रेमनगर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ नंबर 239 पर वोट डाला। मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रेणु बाला सहित 20 के 20 वार्डों के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होगी। डीसी उत्तम सिंह ने रविवार को रेलवे रोड स्थित राजकीय पाठशाला में बनाए बूथ पर मतदान किया।

Advertisement

Advertisement