शिविर में 45 स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान
इन्द्री, 17 नवंबर (निस)
उपमंडल के गांव गढ़ीबीरबल स्थित पंचायत घर में एचडीएफसी बैंक एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में स्वयंसेवियों की हौसला अफजाई करते हुए सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता ये सिर्फ एक मनुष्य ही दूसरे को दे सकता है। इसलिए हमें नियमित रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नियमित रक्तदाता को बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने बताया कि थैलेसीमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लड़के एवं लड़की को अपना ब्लड टेस्ट अवश्य कराना चाहिए। शिविर के आयोजन में प्रीतम चंद, राजीव शर्मा, वासु सिंगला, राजीव कुमार, गुरनाम सिंह, नरेश पाल, बालकिशन, पवन कुमार, सुभाष चंद, दीपक कुमार, चरण सिंह, अमन कुमार, संजीव कुमार, महावीर, अनिल कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, संजीव इंसा, बलिंद्र कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मालिक, प्रदीप नंदा, एचडीएफसी बैंक से संजीव उप्पल और दर्पण वालेचा का सहयोग रहा।