मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित

07:38 AM Mar 10, 2025 IST
जगाधरी के बूडिया स्थित गांव साबापुर में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि उप सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला। -हप्र

जगाधरी, 9 मार्च (हप्र)
बूडिया इलाके के गांव साबापुर स्थित वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चैलेंज यूथ क्लब ट्रस्ट यमुनानगर द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में उप-सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला ने मुख्य अतिथि के तौर पर तथा सिविल अस्पताल यमुनानगर के रक्तकोष की नॉडल अधिकारी डा. निशा गुरावा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान चैलेंज यूथ क्लब ट्रस्ट के संस्थापक सुधीर कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष आरसी गुप्ता, सचिव परविन्दर व रक्तवीर सचिव रामलखन उपस्थित रहे। शिविर के दौरान 45 यूनिट रक्त एकत्र हुआ है। इस अवसर पर चैलेंज यूथ क्लब ट्रस्ट की ओर से संस्थापक सुधीर कुमार पांडे ने सभी का धन्यवाद किया ।

Advertisement

Advertisement