सीसीटीवी कैमरे लगवाने समेत सौंदर्यीकरण के 45 प्रस्ताव मंजूर
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 11 जनवरी
नगर परिषद की हाउस बैठक में पास किए गए विकास कार्यों व शहर के सौंदर्यीकरण के प्रस्तावों को डीएमसी ने मंजूरी दे दी। इसके बाद विकास कार्यों के लिए बाट जोह रहे शहर में विकास की उम्मीदें बनी हैं। इन प्रस्तावों के टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई से मुलाकात की। प्रधान ने कहा कि जल्द काम शुरू करवाया जाए ताकि जनता को जल्द से जल्द फायदा मिल सके।
नगर परिषद की बैठक में सौंदर्यीकरण को लेकर 45 प्रस्ताव दिए गए थे, जिसमें शहर के मुख्य रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने, चौकों का निर्माण, पार्कों में जिम व झूले शामिल हैं। सिरसा रोड पर सेतिया पैलेस से स्ट्रीट लाइटें लगवाने, बगीची मोहल्ला से रतिया रोड पर तक सीसी रोड बनाने, वार्ड नंबर 1 से 27 तक 5-5 लाख रुपये से मरम्मत कार्य करवाने, ताऊ देवीलाल मार्केट का सौंदर्यीकरण करवाने, भट्टू रोड पर शहीद मदन लाल धींगड़ा चौक से भोडिया चौक तक निर्माण करवाने, हिसार रोड पर क्लेरियन होटल के पास गीता जियो चौक निर्माण करवाने, मॉडल टाउन में एंट्री पर महाराणा प्रताप का स्टैच्यू बनाने, भूना रोड पर 5 एकड़ के पास गुरु लाधु महाराज का स्टैच्यू, सैक्टर-3 एंट्री पर महारानी लक्ष्मीबाई का स्टैच्यू, पुराना बस स्टैंड पर सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक का निर्माण, संत शिरोमणी दुर्बलनाथ जी महाराज चौक का रतिया पुल के पास निर्माण करवाना शामिल है। इसके अलावा डा. भीमराव अम्बेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, महाराज सैन महाराज चौक, महाराज अरुट चौक, स्वामी तुलसीदास चौक, महाराज सैन जी महाराज चौक का रैनोवेशन करवाना शामिल है।
शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भूना पुल पर महाराज दक्ष चौक, धर्मशाला रोड महाराज अजमीड चौक का निर्माण तथा शहर के सभी चौक-चौराहों पर 3डी वीडियो आर्किटेक्ट डिजाइन, सभी मेन चौक पर हाईटैक कैमरे लगवाने, रतिया चुंगी पर शौचालय का निर्माण करवाने के प्रस्ताव पास हुए थे। नगर परिषद की बैठक में शहर में तीन बर्ड शेल्टर बनवाने, हंस मार्केट में वेल्कम गेट व शौचालय का निर्माण भी पास किया गया, जिसे नगर आयुक्त ने मंजूर किया है।