मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US भेजने के नाम पर 45 लाख की ठगी, जींद में वीजा कंसल्टेंसी संचालक पिता-पुत्र पर FIR दर्ज

12:26 PM May 24, 2025 IST

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 24 मई

Advertisement

Jind News: मेरिका भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में जींद स्थित आर्यन वीजा कंसल्टेंसी के संचालक आजाद सिंह और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन्होंने जींद के आसन गांव निवासी अजय से पहले कनाडा और फिर अमेरिका भेजने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी।

पीड़ित अजय के अनुसार, जुलाई 2023 में इनसे संपर्क हुआ था। पहले 15 लाख रुपए कनाडा का स्टडी व टूरिस्ट वीजा दिलवाने के नाम पर लिए गए, लेकिन बाद में कहा गया कि अब केवल अमेरिका ही भेज सकते हैं। इसके लिए बाकी 23 लाख रुपए भी ले लिए गए।

Advertisement

अजय को अवैध तरीके से कई देशों से घुमाकर अमेरिका भेजा गया, जहां उसका अपहरण कर लिया गया और छुड़वाने के नाम पर उसके परिजनों से 7 लाख रुपए और वसूले गए। इस प्रकार कुल 45 लाख की ठगी की गई। पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Aryan Visa Consultancyfraud in the name of foreign countriesharyana newsHindi Newsjind newsआर्यन वीजा कंसल्टेंसीजींद समाचारविदेश के नाम पर ठगीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार