मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वीजा लगवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी

06:46 AM Aug 22, 2024 IST

फतेहाबाद, 21 अगस्त (हप्र)
गांव धांगड़ और नाढोडी के चार युवकों से वीजा लगवाने के नाम पर 45 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने गांव धांगड़ निवासी सुखविंद्र सिंह की शिकायत पर उसके ममेरे भाई प्रमोद कुमार के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुखविंदर सिंह का आरोप है कि उसने गांव के चार युवकों से 45 लाख रुपये लेकर प्रमोद को वीजा लगवाने के लिए दिए थे, लेकिन वीजा नहीं लगवाया गया।वापस पैसे मांगने पर मात्र पांच लाख रुपये देकर टालमटोल करने लगा। शिकायत में गांव धांगड़ निवासी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि मामा का लड़का प्रमोद निवासी भोडिया बिश्नोइयां ने मंडी आदमपुर में फ्यूचर प्वाइंट के नाम से कार्यालय खोला हुआ था। आरोप है कि प्रमोद ने उसे कहा कि उसके गांव के किसी युवक को वीजा लगवाना हो तो वह लगवा देगा। उसकी बातों में आकर अपने गांव के निवासी सुखविंद्र, रविंद्र, मोहित कुमार व नाढोडी निवासी विष्णु से वीजा लगवाने के लिए प्रमोद कुमार को इसी साल मार्च-अप्रैल में 45 लाख रुपये दिए। इसके अलावा कुछ पैसे घर से नकद ले गया था। आरोप है कि प्रमोद ने किसी का वीजा नहीं लगवाया। जब पैसे वापस देने के लिए कहा तो 5 लाख रुपये दिए गए और बाकि 40 लाख रुपये आरोपी प्रमोद ने देने से मना कर दिया।

Advertisement

Advertisement