आईटीआई पासआउट 45 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार
रामपुर बुशहर, 26 नवंबर (हप्र)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रामपुर बुशहर व निरमंड के पास आउट प्रशिक्षुओं के लिए देश की बहु प्रतिष्ठित कंपनी वर्धमान ने रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। चयनित इन 45 युवा लड़के, लड़कियों को हर माह 13 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। आईटीआई रामपुर बुशहर में कल व निरमंड में आज आयोजित इन कैंपस इंटरव्यू में संस्थान के फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कोपा, इलेक्ट्रॉनिक, एसओटी, एसटी के 81 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 45 छात्र-छात्राओं का चयन कंपनी के लिए हुआ है। जिनमें से 30 रामपुर बुशहर आईटीआई व 15 आईटीआई निरमंड से चयनित हुए हैं। इस अवसर पर संस्थान के रामपुर बुशहर के प्रिंसिपल एम याकूब व निरमंड के प्रिंसिपल पवन कुमार व प्लेसमेंट अधिकारी जय पाल, सुभद्रा कुमारी व संजीव कुमार राही समेत संस्थान के अन्य अधिकारी व अनुदेशक मौजूद रहे। आईटीआई के प्रधानाचार्य एम याकूब व पवन कुमार ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।