जेसीडी विद्यापीठ में 44वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ
सिरसा, 28 दिसंबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 44वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का शुभारंभ जेसीडी विद्यापीठ परिसर, सिरसा में हुआ। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और मौन से हुआ। यह चैंपियनशिप 29 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।
चैंपियनशिप का उद्घाटन जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश और वॉलीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव सूबे सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता, प्राचार्य, डॉ. अमरीक सिंह गिल के इलावा सभी जिलों से आए कोच भी उपस्थित थे।
वॉलीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष करण चौटाला ने अपने संदेश में कहा,‘44वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे प्रेरणास्त्रोत स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया है। उनका जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है। यह टूर्नामेंट राज्य में खेल भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है।’ उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार देने की परंपरा स्व. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने शुरू की थी। उन्होंने कर्णम मल्लेश्वरी को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर इस सम्मान से नवाजा था।
वॉलीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव सूबे सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में राज्य के सभी जिलों से पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही हैं। डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ को इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने पर गर्व है। चैंपियनशिप के पहले दिन कई रोमांचक मैच आयोजित किए गए, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने कौशल और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।