44 विद्यार्थियों का टेकनूक कंपनी में चयन
सोनीपत, 19 दिसंबर (हप्र)
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के 44 विद्यार्थियों का टेकनूक कंपनी में चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को कपंनी 4 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज देगी व 2 लाख रुपये परफॉर्मेंस के आधार पर इंसेंटिव देगी। कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश
सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टेकनूक कंपनी की कड़ी चयन प्रक्रिया व साक्षात्कार के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 15, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 4, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 15, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 7, केमिकल इंजीनियरिंग, एमबीए व बायोटेक्नोलॉजी से क्रमश: एक-एक विद्यार्थी का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी प्रो.सुरेश वर्मा ने कहा कि वीरसा टेक्नोलाजी की कड़ी चयन प्रक्रिया व साक्षात्कार के बाद 44 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में आंचल गोयल, आकाश मिश्रा, अंशुल, भार्गवी कौल, कनिका, खुशी, खुशी सिंगला, माधव जिंदल, शशांक, श्रुति राणा, दिवेश चौधरी, अंकित, राहुल संधु, रामकुमार, जय शंकर कुमार, करण कक्कड़, मयंक कुमार, परीक्षित, सक्षम, उत्तम कुमार, युक्ता शर्मा, आर्यन, अतुल,हर्ष गुप्ता, हर्ष कुमार, लक्ष्य दुरेजा, मन्नु देव यादव, पूनम यादव, प्रतीक्षा, तनीक्षा अग्रवाल, आनंद यादव, नवनीत, संजौली, उपासना सैनी, अपूर्वा आनंद, आदर्श कुमार, आदित्य कश्यप, अमन, मानसिका, प्रशांत कौशिक, पुनीत गाबा, सैजल, विपीन कुमार व मुस्कान सिंगल के नाम शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों का कंपनी में 6 माह का ट्रेनिंग पीरियड रहेगा।