करनाल जिले में डेंगू के 435 केस
करनाल, 16 नवंबर (हप्र)
डेंगू के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन घर-घर जाकर टंकी, कूलर, गमले, कंटेनर आदि चेक कर रही है। इसके लिए शहर में 16 टीमें और गांवों में 150 टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी देती हैं। अब तक डेंगू के 12 हजार से अधिक सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से जिले में 435 केस पॉजिटिव पाए गए।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिन घरों में मच्छर का लारवा पाया जाता है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम नोटिस भी देती है। जिस क्षेत्र में डेंगू के पॉजिटिव केस पाए जाते हैं, वहां पर नगर निगम की टीम के सहयोग से फॉगिंग की जा रही है। शनिवार को टीमों ने 1 हजार 541 घरों की जांच की गई जिनमें से 30 घर पॉजिटिव पाए गए। 11 घरों को नोटिस जारी किया गया। डेंगू के 210 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से जिले में 11 केस पॉजिटिव पाए गए। अब तक कुल 13 लाख घरों की जांच की जा चुकी है। अब तक 9 हजार 228 घर पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 4 हजार 712 घरों को नोटिस जारी किया जा चुका है।