मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा सीटों पर बचे 43 उम्मीदवार

07:57 AM Sep 17, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 16 सितंबर (हप्र)
नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि के बाद कुरुक्षेत्र जिले की चारों विधानसभा सीटों थानेसर, लाडवा, शाहाबाद तथा पिहोवा में सोमवार को अब 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए है। लाडवा विधानसभा से 5, शाहबाद से 6, पिहोवा से 3 तथा थानेसर से 1 उम्मीदवार ने अपने नामांकन वापिस लिया हे। नामांकन वापिस लेने की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव चिन्ह भी आंबटित कर दिए गए हैं। इसकी बकायदा वीडियो ग्राफी करवाई गई है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने सभी उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का ईमानदारी से पालन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाया जा सके।

Advertisement

अम्बाला शहर से 2, छावनी से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने वापस लिया पर्चा

अम्बाला शहर (हप्र) : अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी हिम्मत प्रकाश सिंह व जसबीर सिंह मलौर ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया हैं। अब चुनाव में 11 उम्मीदवार शेष बचे हैं। चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं।उधर, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया हैं। अब चुनाव में 11 उम्मीदवार शेष बचे हैं।

6 ने वापस लिया पर्चा

पानीपत (हप्र) :  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। नामांकन वापस लेने वालों में पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सचिन जैन व इसराना विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित से आशु देवी व सरिता के नाम हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में पानीपत शहरी विधान सभा क्षेत्र से नितिन गहलोत व केवल सिंह ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। समालखा विधान सभा क्षेत्र से विक्रम ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार चारों विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए।

Advertisement

यमुनानगर जिले में 40 उम्मीदवार मैदान में

यमुनानगर (हप्र) :  यमुनानगर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सढौरा विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के बलवंत सिंह,बहुजन समाज पार्टी के बृजपाल,आम आदमी पार्टी की रीटा रानी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस की रेणू बाला, भारतीय पंचायत पार्टी के जयपाल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जसबीर सिंह, आजाद समाज पार्टी के सोहिल, निर्दलीय पूजा नागरा व मामचंद साढौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है ।

कालका में जजपा प्रत्याशी ने वापस लिया नाम

कालका (पंचकूला) (हप्र) :
विधानसभा चुनाव में सोमवार को कालका विधानसभा में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये। जबकि जजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से चरण सिंह, निर्दलीय गीता देवी और प्रीति ने अपना नाम वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में 7 प्रत्याशी
शेष रह गए।
बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया गया।

Advertisement