For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जुलाना क्षेत्र के लिए 43.54 करोड़ मंजूर :डाॅ. लाठर

08:35 AM Jul 03, 2024 IST
जुलाना क्षेत्र के लिए 43 54 करोड़ मंजूर  डाॅ  लाठर
जुलाना में मंगलवार को भाजपा नेता डाॅ. सुरेंद्र लाठर को अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 2 जुलाई (हप्र)
एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग के पूर्व डिप्टी कमीशनर एवं भाजपा नेता डाॅ.सुरेंद्र लाठर ने कहा कि जुलाना हलके में सरकार द्वारा विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा जुलाना हलके में विकास कार्यों के लिए 43 करोड़ 54 लाख रूपये की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को जुलाना में स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत में डाॅ. सुरेंद्र लाठर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुलाना हलके के विभन्न गांवों में फिरनी के लिए 12 करोड़ 10 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। हलके की 18 चौपालों के 1 करोड़ 27 लाख रूपये, शिवधाम योजना के तहत शमशान घाटों के लिए 4 करोड़ लाख मार्केटिंग बोर्ड के तहत सड़कों पर 4 करोड़ 37 लाख पीडब्ल्यूडी व बी एंड आर के तहत सड़कों पर 21 करोड़ 77 लाख रूपये की मंजूरी सरकार ने दी है। डाॅ. सुरेंद्र लाठर ने बताया कि रामकली से करसोला 6 किलोमीटर के संपर्क मार्ग पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये, सुंदरपुर से सिवाहा साढ़े 4 किलोमीटर संपर्क मार्ग पर 1 करोड़ 80 लाख रुयये, नंदगढ़ से मेहरड़ा गांव तक 3 किलोमीटर सड़क पर 92 लाख रूपये, असरफरगढ़ से जींद गोहाना बाईपास तक 2 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 54 लाख रूपये की लागत आएगी।
वहीं,भाजपा नेता डाॅ. सुरेंद्र लाठर ने अपने कार्यालय में जनसमस्याएं भी सुनीं। इस दौरान जुलाना की रिंडाना कालोनी के लोगों ने सीवरेज समस्या का समाधान करवाने की मांग रखी। किलाफरगढ़ की महिलाओं ने गांव में पेयजल संकट को दूर करने की गुहार लगाई। डाॅ. सुरेंद्र लाठर ने कहा कि सभी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×