424 ग्राम अफीम बरामद, तस्कर काबू
07:08 AM Apr 11, 2025 IST
Advertisement
पंचकूला, 10 अप्रैल (हप्र)
अफीम तस्करी के मामले में डिटेक्टिव स्टाफ के जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने अफीम तस्कर को काबू किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान अनिल निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गत 8 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली थी कि एक युवक रामबाग रोड नजदीक शिव मंदिर कालका के पास किसी ग्राहक को अफीम बेचने आएगा। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 424 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement