For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

42 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया

08:36 AM May 14, 2024 IST
42 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया
नीलोखेड़ी में दसवीं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ अध्यापक। -निस
Advertisement

नीलोखेड़ी, 13 मई (निस)
हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में गुरु ब्रह्मानन्द सीनियर सैकेंडरी स्कूल, रायपुर रोड़ान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने अध्यापक वर्ग का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया। विद्यालय से 42 छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक सुमित चौहान द्वारा मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि 10वीं कक्षा में पारिस ने 488, जैनी ने 445 अंक एवं साइंस में 98, हिन्दी में 96 विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लवीश व संजना ने 441 अंक, हरप्रीत 436 अंक एवं पंजाबी में 100 अंक हासिल किए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारवान होना भी अनिवार्य है। इस अवसर पर मेनका चौहान, चरण सिंह, राम कुमार, भरत सिंह, हिम्मत सिंह, लखविन्द्र सिंह, तृप्ती चुघ व संजीव कुमार आदि आध्यापक भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement