For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

13 एसडीएम सहित 42 एचएएस अधिकारी बदले

07:18 AM Jan 29, 2024 IST
13 एसडीएम सहित 42 एचएएस अधिकारी बदले
Advertisement

शिमला, 28 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अपने कार्यकाल का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 42 एचएएस अधिकारियों के एक साथ तबादले किये गए हैं। इनमें 13 एसडीएम भी शामिल हैं। यह फेरबदल चुनाव आयोग के निर्देशों का नतीजा है जिसने 31 जनवरी से पहले सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को आईएएस अधिकारियों की भी बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है।
तबदील किये गए अधिकारियों में रोहित राठौर एडीएम कांगड़ा को एडीसी विकास एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए मंडी लगाया गया है। पंकज शर्मा अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी साउथ जोन को एडीएम विकास एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए सोलन के पद पर अजय कुमार यादव की जगह तबदील किया गया है। अजय कुमार के आदेश अलग से जारी होंगे। राहुल चौहान महाप्रबंधक कार्मिक एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी को एडीएम चंबा जबकि अमित मेहरा एडीएम चंबा को वहां से बदलकर रजिस्ट्रार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में तैनाती मिली है। विवेक कुमार कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी को अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी साउथ जोन लगाया गया है। डा. चरंजी लाल भू अधिग्रहण अधिकारी पार्वती परियोजना कुल्लू को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू लगाया गया है। वह पार्वती परियोजना का काम भी देखते रहेंगे। डा. हरीश गज्जू अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां धर्मशाला को एडीएम कांगड़ा, राकेश कुमार शर्मा एसडीएम सुजानपुर को एसडीएम धीरा, डा. मुरारी लाल आरटीओ फ्लाइंग स्कवाॅड कांगड़ा को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, पृथी पाल सिंह अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला को सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा, हितेष आजाद महाप्रबंधक एचपीएमसी को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, नरेन्द्र कुमार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए को सहायक आयुक्त उपायुक्त बिलासपुर, सुरेन्द्र मोहन एडीएम कुमारसैन को एसडीएम शिलाई जबकि नियुक्ति का इंतजार कर रहे सन्नी शर्मा को महाप्रबंधक एचपीएमसी लगाया गया है। विजय कुमार एसडीएम डोडराक्वार को प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीडीपी किन्नौर लगाया गया है। वह सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर का अतिरिक्त जिम्मा भी देखेंगे। पंकज शर्मा सहायक आयुक्त मंडलायुक्त मंडी को एसडीएम बंजार, नरेन्द्र कुमार सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन को रजिस्ट्रार नौणी विश्वविद्यालय लगाया गया है।
वह मानव भारती विवि के प्रशासक के तौर पर भी काम करेंगे। राखी सिंह संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग को संयुक्त निदेशक लैंड रिकॉर्डज शिमला, विकास शर्मा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पालमपुर को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी, विशाल शर्मा एसडीएम हरोली का एसडीएम बल्ह, रजनीश कुमार एसडीएम नाहन को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन लगाया गया है। वह अर्की का काम भी देखेंगे। विवेक शर्मा सहायक आयुक्त उपायुक्त सिरमौर को सहायक आयुक्त उपायुक्त सोलन, डा. पूनम सहायक आयुक्त उपायुक्त शिमला को एसडीएम सोलन, चंदन कपूर संयुक्त निदेशक लैंड रिकॉर्डज शिमला को संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग, हेम चंद वर्मा एसडीएम बंजार को एसडीएम चौपाल, गौरव महाजन एसडीएम कसौली को सहायक आयुक्त मंडलायुक्त मंडी, अनिल कुमार शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रामीण लाइवलीहुड मिशन को आरटीओ शिमला, कविता ठाकुर एसडीएम सोलन को सहायक आयुक्त जिलाधीश शिमला, सोमिल गौतम को आरटीओ मंडी, सुरेश कुमार एसडीएम शिलाई को कार्यकारी निदेशक हिमुडा, डा. भुवन शर्मा संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला को अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी, कृष्ण कुमार शर्मा एसडीएम जोगिन्द्रनगर को एसडीएम कुमारसैन, सलीम आजम एसडीएम धीरा को एसडीएम नाहन, प्रिया नागटा सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए, डा. स्वाति गुप्ता सहायक आयुक्त उपायुक्त सोलन को उप सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग शिमला, निशांत कुमार एसडीएम शिमला ग्रामीण को संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी के पद पर लगाया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement