For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब के 42 कलाकार बिखेरेंगे आवाज का जादू

07:05 AM Dec 12, 2024 IST
चंडीगढ़  हरियाणा व पंजाब के 42 कलाकार बिखेरेंगे आवाज का जादू
Advertisement

नरवाना, 11 दिसंबर (निस)
नरवाना में 14 दिसंबर को बड़ा संगीत कार्यक्रम सुरीला संगम का आयोजन होने जा रहा है। इसमें चंडीगढ, पंजाब व हरियाणा से लगभग 42 गायक-गायिकाएं अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इस कार्यक्रम को ‘इक रास्ता है जिन्दगी नाम दिया गया है’।
नरवाना के नेहरू पार्क के सामने ग्रीनलैंड में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पृथ्वी विधा कुल, दी मोहन विलास अम्बाला व परवाज-एक उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस केवल युगलगीतों के कार्यकम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक जगदीप ढांडा, दी मोहन विलास अम्बाला के एमडी अश्विन ग्रोवर व परवाज एक उड़ान के अध्यक्ष मनमोहन मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के
रूप में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण लाल मिढा, तपोनिष्ठ अग्निहोत्री, एडीशनल चीफ सेक्रेटरी पीब्ल्यूडी बीएंडआर अनुराग अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।
अन्य सम्मानित अतिथियों में हरियाणा अर्बन लोकल बाडीज निदेशक डाॅ. यशपाल यादव, हरियाणा परिवहन आयुक्त यशेन्द्र सिंह, हरियाणा एंटी करप्शन डीआईजी पंकज नैन, उपायुक्त जीन्द इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक जीन्द राजेश कुमार भी शिरकत करेंगे। जिला नगरपरिषद आयुक्त जींद गुलजार मलिक, नरवाना एसडीएम दलजीत सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमित भाटिया भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में संगीत प्रबंधन चंडीगढ़ से डॉ. अरुण कान्त, एआर मैलोडीज एसोसिएशन का तथा साउंड प्रबंधन यमुनानगर से पाहवा साउंड का रहेगा जबकि मंच का संचालन शब्दों के धनी एवं आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी जेनेन्द्र सिंह करेंगे।
इसमें कुल 42 गायक, गायिकाएं अपनी प्रस्तुति देंगे। नरवाना के कलाकारों में जगदीप ढांडा, नरेन्द्र जेठी, राहुल शर्मा, प्रेरणा कौशिक, नरेन्द्र गर्ग, राघव सिंगला व प्रदीप ढांडा, तेजेन्द्र जांगड़ा, बलजीत जांगड़ा, सचिन शर्मा, भूपेश गोयल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके अलावा बाकी सभी कलाकार नरवाना से बाहर हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement